आरएसएस नेता रवींद्र गोसाई की हत्या की राहुल ने कड़ी निंदा की
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रवीन्द्र गोसाईं की हत्या की कड़ी निंदा की है
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रवीन्द्र गोसाईं की हत्या की कड़ी निंदा की है।
श्री गोसाई की कल पंजाब के लुधियाना में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
श्री गांधी ने आज ट्वीट कर कहा ‘ मैं लुधियाना में आरएसएस नेता रवींद्र गोसाई की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार नहीं की जा सकती। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। '
पुलिस के अनुसार लुधियाना की गगनदीप कॉलोनी में मंगलवार सुबह गोसाई की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब 60 वर्षीय रविंदर शाखा से घर लौट रहे थे।
बीच रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक हमलावरों की पहचान और हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।


