राहुल ने मोदी, शाह और जेटली पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करने के साथ -साथ अाज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरूण जेटली पर भी निशाना साधा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करने के साथ -साथ अाज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरूण जेटली पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस महाधिवेशन में अपने 55 मिनट के अपने समापन संबोधन में श्री मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा वह खुद को शायद भगवान का अवतार मानते हैं और इसीलिए अपनी गलतियाें को स्वीकार नहीं करते जबकि कांग्रेस के नेता अपनी गलतियों को मानते हैं और उनसे सीख लेते हैं।
उन्होंने श्री मोदी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश संकट के दौर गुजर रहा है लेकिन ‘मोदी माया’ ने सबको भरमा रखा है।
चुनाव जीतने के लिए उन्होंने किसानो ,गरीबों तथा युवाओं से झूठे वादे किये और अब कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी इंडिया गेट पर योग करवाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम में मोदी शब्द पर भी तंज कसा और कहा कि मोदी बडे पूंजीपतियों और प्रधानमंत्री के बीच साठगांठ का प्रतीक बन गया है । एक मोदी ने दूसरे मोदी को लाखों करोड़ों रूपये दिये और दूसरे मोदी ने पहले मोदी को चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर भी निशाना साधा और कहा कि एक ओर देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेजी से विकसित होती हुई अर्थव्यवस्था है दूसरी ओर करोडों युवाओं के पास रोजगार नहीं है लेकिन वित्त मंत्री चुप हैं क्योंकि वह और उनकी बेटी बडे पूंजीपतियों(क्रोनी कैपिटलिसम) के लिए काम करते हैं ।
श्री शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में फर्क है। देश के लोग हत्या के मामले में आरोपी व्यक्ति को भाजपा अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर सकते हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसी बात जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।


