Top
Begin typing your search above and press return to search.

‘राहुल के जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर से बनने से होगा अच्छा प्रचार’, सीएम सरमा के बयान पर बोले कांग्रेस नेता

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा जनसंख्या वृद्धि और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने राहुल गांधी को जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का समर्थन किया है

‘राहुल के जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर से बनने से होगा अच्छा प्रचार’, सीएम सरमा के बयान पर बोले कांग्रेस नेता
X

भोपाल। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा जनसंख्या वृद्धि और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने राहुल गांधी को जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का समर्थन किया है।

असम के सीएम ने शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा था कि "कांग्रेस ने मुसलमानों की आबादी को काबू करने में अहम भूमिका निभाई है। अगर राहुल गांधी जनसंख्या नियंत्रण के ब्रांड एंबेसडर बनते हैं तो ये लक्ष्य हासिल हो जाएगा क्योंकि पूरा समुदाय उन्हीं की सुनता है।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “जनसंख्या वृद्धि आज दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या है। जनसंख्या वृद्धि पर्यावरण असंतुलन से लेकर अपराध, बेरोजगारी तक की बड़ी वजहों से में एक है। इसलिए जनसंख्या पर काबू पाना बहुत जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “भले ही सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को जनसंख्या नियंत्रण का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात मजाक में कही है, लेकिन उनके एंबेसडर बनने से दुनिया भर में अच्छी तरह से प्रचार किया जा सकता है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरएसएस और भाजपा नेताओं की समन्वय बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “समन्वय बिगड़ गया था, इसलिए उन्होंने बैठक की। हालांकि, अब भी उनका समन्वय ठीक नहीं हो पाया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बीते दिनों एक बयान दिया, जो पीएम मोदी के लिए है। संघ के इतिहास पर नजर डाले तो उनका प्रमुख अगर कोई बयान देता है तो यह सीधा संकेत होता है, क्योंकि भाजपा के लिए संघ एक धर्म ग्रंथ के बराबर है।"

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक के.एस. सुदर्शन ने कहा था कि आडवाणी और अटल युग खत्म हो गया है और यह बाद में खत्म हो ही गया। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आरएसएस और भाजपा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it