राहुल और प्रियंका गांधी ग्रेनो प्राधिकरण पर धरनारत किसानों के आंदोलन में होगें शामिल
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों को दिया समर्थन, जेल में जाकर किसानों से मिले

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर किसानों के चल रहे आंदोलन को लगातार विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होकर समर्थन देने में जुटे है। कांग्रेस की 14 सदस्यीय टीम किसान कांग्रेस राश्ट्रीय संयोजक अजय चैधरी के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों की मांगों को सुना और उनके आंदोलन को पूरा समर्थन देने का वादा किया।
कांग्रेस नेताओं की तरफ से इसकी रिपोर्ट जल्द कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंक वाड्रा गांधी को सौपेंगे। वे जल्द ही किसानों के आंदोलन को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे।
बता दें कि समझौते के अनुसार वंचित किसानों के 10 फीसदी आबादी भूखंड तुरंत दिया जाए, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादी के मामलों का निस्तारण करते हुए बैक लीज कराई जाए, आवासीय योजनाओं में किसानों का दोनों तरह का कोटा बहाल किया जाए, रोजगार नीति लागू करने स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार तय किए जाएं, किसानों और उनके परिवार को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा नीति लागू की जाए, भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर आबादी के प्लॉट दिए जाएं, 120 मीटर न्यूनतम प्लॉट देने की पात्रता व आबादी के लंबित 211 मामलों में शिफ्टिंग का पूरा रकबा करते हुए लीजबैक कराई जाए आदि मांगों/ समस्याओं को लेकर किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना 52 वें दिन भी जोर शोर के साथ जारी रहा।
धरने की अध्यक्षता रामचंद्र मायचा और संचालन सतीश यादव इटेडा व अजय पाल भाटी ने किया। धरने पर अजय चैधरी राष्ट्रीय संयोजक किसान कांग्रेस व वरिष्ठ नेता संजीव शर्मा,दीपक भाटी के नेतृत्व में 14 सदस्य कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने के बाद धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंचा और किसानों से आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है।

साथ ही उन्होंने सरकार से मांग किया कि जेल में बंद किसानों की बिना शर्त रिहाई तुरंत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी किसानों के बीच पहुंचेंगे। धरने को भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कसाना, किसान नेता यतेंद्र मैनेजर, नरेंद्र भाटी, पुष्पेंद्र त्यागी, संदीप भाटी, सुशांत, जगबीर नंबरदार, मदन लाल भाटी, तिलक देवी, पूनम भाटी, सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया।
सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज किसानों से करेगा मुलाकात
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों के चल रहे आंदोलन को विपक्षी पार्टियों में होड़ मची हुई। कांग्रेस के बाद ष्षुक्रवार को सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल किसानों के धरने पर पहुंच कर उनकी मांगों को सुनेगा और इसके बाद रिपोर्ट पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव को सौपेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद व राश्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक, मेरठ सरधना से विधायक अतुल प्रधान, जौनपुर से विधायक पंकज पटेल, फिरोजाबाद से विधायक सचिन यादव, प्रवक्ता राजकुमार भाटी, नोएडा विधानसभा से पूर्व प्रत्याषी सुनील चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद्र नागर, इंद्रजीत भाटी, नोएडा ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य डा. षालिनी राकेष, नोएडा महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता और सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ष्षामिल होंगे।


