राहुल और ममता ने बाड़मेर हादसे पर जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को राजस्थान के वाड़मेर में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को राजस्थान के वाड़मेर में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया।
श्री गांधी ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश मेें लिखा, “राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने के कारण कई लोगों की मौत की सूचना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे पीड़ित परिवार को दुख की इस घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने के कारण लोगों की मौत की सूचना पाकर दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीर्ष स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में स्थित जसोल धाम में रविवार को माता रानी भटियाणी जी की कथा के दौरान मौसम में अचानक आये बदलाव से पंडाल गिर गया जिसके कारण 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा 50 से अधिक घायल हो गए।


