राहुल ने स्वीकारा संप्रग दो सरकार में थीं खामियां
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज स्वीकार किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल के अाखिर में कुछ खामियां थीं लेकिन यह मानने से साफ इंकार किया कि सत्ता का केंद्र ‘दस जनपथ’ था

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज स्वीकार किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल के अाखिर में कुछ खामियां थीं लेकिन यह मानने से साफ इंकार किया कि सत्ता का केंद्र ‘दस जनपथ’ था । पीएचडी चैंबर्स आफ कामर्स की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र में श्री गांधी ने कहा कि संप्रग दो सरकार के अंतिम दिनों में कुछ खामियां थीं और यदि कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई तो वह पिछली सरकार से कहीं ज्यादा विकेंद्रित होगी । इस सवाल पर कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो क्या उसमें युवा चेहरों को तवज्जो दी जाएगी ,उन्हाेंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा लोगों को सरकार में शामिल किया जाएगा लेकिन पुराने लोगों के अनुभवों का भी लाभ उठाया जाएगा क्योंकि अनुभव भी अहम है ।
श्री गांधी ने कहा कि यह गलतफहमी है कि संप्रग सरकार में सत्ता का केंद्र ‘दस जनपथ’ यानी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं। अलबत्ता मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सारी सत्ता प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रित है ।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बाकायादा नाम लेकर उन्होंने कहा कि इस सरकार में मंत्रियों के पास भी अधिकार नहीं है जबकि संप्रग सरकार में ऐसा नहीं था।


