'रघुराम राजन ने केजरीवाल के मंसूबों पर पानी फेरा'
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर और जाने माने अर्थशास्त्री प्रोफेसर रघुराम राजन ने मुख्यमंत्री और आप के संयोजक केजरीवाल के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके प्रस्ताव को ठुकरा कर उनकी किरकिरी कर दी

नई दिल्ली। 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर और जाने माने अर्थशास्त्री प्रोफेसर रघुराम राजन ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके प्रस्ताव को ठुकरा कर उनकी किरकिरी कर दी। बेहतर होता कि वे उनका नाम उछालने से पहले उनसे पूछ लेते कि क्या वे राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनना चाहते हैं।' दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आज राजन द्वारा केजरीवाल की पेशकश ठुकराए जाने पर यह तंज कसा।
उन्होने कहा कि बिना अनुमति के केजरीवाल द्वारा राजन का नाम लेने से साफ है कि आम आदमी पार्टी की अंतरकलह् से बच निकलने का रास्ता भी बंद हो गया। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल ने प्रो. रघुराम राजन जैसे जाने माने अर्थशास्त्री को उनकी अनुमति के बिना राज्य सभा में भेजने का मन बना लिया और इसका जमकर प्रचार कर बिना बात का श्रेय लूटने का प्रयास किया।
उन्होंने केजरीवाल को परामर्श दिया कि वे किसी भी विख्यात व्यक्ति का नाम उसकी अनुमति के बिना आम आदमी पार्टी से न जोड़ें। विपक्ष के नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले मन बना ले कि वे पार्टी में दावेदारों को चुनेगी अथवा विभिन्न क्षेत्रों के कानूनविद, समाजसेवी व अर्थशास्त्री इत्यादि को। बता दें कि दिल्ली की तीन राज्यसभा अगले वर्ष खाली हो रही हैं और आप में इसे लेकर जबरदस्त अंर्तकलह जारी है।


