रघुराम राजन ने बेरोज़गारी पर बीजेपी को घेरा
युवाओं के हाथ को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार लगातार घिरती जा रही है देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्ष तो सरकार पर हमलावर था ही कि अब नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाने वाले आरबीआई

नई दिल्ली। युवाओं के हाथ को रोज़गार देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार लगातार घिरती जा रही है देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्ष तो सरकार पर हमलावर था ही कि अब नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाने वाले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी बीजेपी को घेरा है उन्होंने कहा कि भारत में नौकरी के अवसर कम हो रहे हैं जॉब सेक्टर में अभी और काम करने की जरुरत है।
मोदी सरकार का कार्यकाल खत्म होने में अब केवल एक साल का वक्त बचा है ऐसे में उसके सामने कई चुनौतियां है सबसे बड़ी चुनौती तो बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हैं जिससे रोकने में वो नाकाम दिखाई देती है।
इसी नाकामी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। आज भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बेरोजगारी पर चिंता जताई और सरकार के लिए चेतावनी जारी की कोच्चि में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित और अनस्किल्ड नौकरियों में लगातार कमी आ रही है।
देश में युवाओं को काम की जरुरत है और उन्हें मौका नहीं मिल रहा है राजन ने कहा कि भारत में पश्चिमी देशों की तरह नौकरियां नहीं हैं, हमें नौकरियां लानी होंगी।
उन्होंने कहा कि 'मुख्य मुद्दा है कि भारत में नौकरियों के अवसर को कैसे बनाया जाए? हमलोगों की कोशिश है कि लोगों को कृषि के क्षेत्र से बाहर निकालकर उद्योग और सेवाओं के क्षेत्र में लगाना होगा जहां आमदनी के ज्यादा मौके हैं।'सरकार को घेरते हुए राजन ने कहा कि सरकार को इस सबसे बड़ी समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देना होगा...नहीं तो ये परेशानी खड़ी कर सकती है।
भारत में कम हो रहे हैं नौकरी के अवसर
रोजगार पर बहुत काम करने की जरुरत


