अटल बिहार वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की रघुवर दास ने की कामना
झारखंड के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
दास ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “मैं वाजपेयी की नाजुक हालत को लेकर काफी चिंतित हूं। मैं और राज्य की 3.25 करोड़ लोग पूर्व प्रधानमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तबीयत को लेकर झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता चिंतित है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने दिल्ली जा रहा हूं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्वास्थ्य जल्द ठीक हो जाए। pic.twitter.com/uwfodeERvJ
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 16, 2018
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली की ओर से आज सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक श्री वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वह 11 जून से एम्स में भर्ती हैं।


