राघवजी पटेल ने भी थामा भाजपा का दामन
कांग्रेस के पूर्व विधायक राघवजी पटेल, जिनके मत को पिछले माह हुए राज्यसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था, आज विधिवत भाजपा का दामन थाम लिया
जामनगर। कांग्रेस के पूर्व विधायक राघवजी पटेल, जिनके मत को पिछले माह हुए राज्यसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था, आज विधिवत भाजपा का दामन थाम लिया।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी की मौजूदगी में जामनगर ग्राम्य सीट के पूर्व विधायक श्री पटेल यहां एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए।
उनके साथ कांग्रेस के कई नेता और नगर निकायों के प्रतिनिधि भी भाजपा में शामिल हो गये जिससे जामनगर जिले के ध्रोल, जोडिया और जामनगर तालुका पंचायत तथा ध्रोल और जामनगर कृषि बाजार समिति में भी कांग्रेस के शासन का अंत हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के बेहद करीबी माने जाने वाले श्री पटेल कांग्रेस के उन 14 पूर्व विधायकों (श्री वाघेला समेत) में से एक हैं जिन्होंने पार्टी आलाकमान पर नीचे के नेताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए पिछले माह एक के बाद एक समूह में विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।
श्री वाघेला को छोड इनमें से अधिकतर भाजपा में शामिल हो गये हैं।
श्री पटेल ने आठ अगस्त को राज्यसभा की गुजरात की तीन सीटो पर चुनाव में कांग्रेस विधायक के तौर पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी तथा श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा प्रत्याशी तथा कांग्रेस छोडने वाले अपने पूर्व साथी विधायक बलवंतसिंह राजपूत को वोट दिया था।
हालांकि अपना बैलेट कथित तौर पर भाजपा प्रत्याशियों को दिखाने के चलते उनका और एक अन्य कांग्रेसी विधायक के वोट आयोग ने रद्द कर दिये थे।
श्री पटेल ने कांग्रेस पर पाटीदार समुदाय की उपेक्षा का भी आरोप लगाया था।


