क्रेशर प्लांट-कोल डिपो के खिलाफ भड़का गुस्सा
नगर पंचायत कोटा क्षेत्र में अवैधानिक रूप से संचालित केशर प्लांट और कोल डिपो को बंद करने की मांग को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर हंगामा मचाया

बिलासपुर। नगर पंचायत कोटा क्षेत्र में अवैधानिक रूप से संचालित केशर प्लांट और कोल डिपो को बंद करने की मांग को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर हंगामा मचाया। ग्रामीणों का ज्ञापन लेने अपर कलेक्टर पहुंचे। लेकिन इससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुये और कलेक्टर से बात करने की मांग पर अड़े रहे।
बीच बीच में नारेबाजी से बिगड़ते माहौल को देख पुलिस फोर्स बुलाई गई। इसके बाद सख्ती बरतने पर ग्रामीण ज्ञापन के लिये एसपी कार्यालय की ओर रवाना हो गये।
ज्ञात हो कि मेमर्स, ओमेक्स, मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड ढिमरापुर चौक रायगढ़ द्वारा गतवा फाटक के पास में कोल वाशरी एवं क्रेशर प्लांट का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर गंाव में भारी आक्रोश है। इस सिलसिले में ग्रामीणों ने 16 जून 2017 और 15 जनवरी 2018 को कलेक्ट्रेट के जनदर्शन में रोक लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। जिसमें इस प्लांट के बनने से गांव समेत आसपास इलाकों में प्रदूषण की आशंका जताई गई थी। वहीं परिवहन के लिये भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका जाहिर की गई थी इस मार्ग पर शासकीय संस्थान समेत स्कूल होने का हवाला देते हुये सुरक्षा के दृष्टि निर्माण को तत्काल रोकने के संबंध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया था।
जिसमें 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं किये जाने पर धरना प्रदर्शन एवं जन आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी। 15 दिनों के बाद भी इसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण आज दोपहर में सैकड़ों की संख्या मेंं ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा गुस्सा जाहिर करते हुये परिसर के भीतर में ही जमकर नारेबाजी और हंगामा करते रहे। जबकि साइलेंट जोन के नाते यहां पर धारा 144 लागू की गई है। इसकी परवाह किये बगैर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। ज्ञापन लेने के लिये अपर कलेक्टर आलोक पांडे पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने सीधे कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान परिसर में बीच बीच में नारेबाजी करने से ग्रामीण नहीं चुके। ऐसी स्थिति में तनाव की स्थिति निर्मित होने से पहले ही मौके पर डीएसपी श्री चौबे समेत पुलिस बल गया।
ग्रामीणों की डीएसपी से बातचीत चलती रही। काफी देर तक ग्रामीण को समझाईश देने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस पर प्रशासन के द्वारा जैसी सख्ती बरती गई ग्रामीण शांत होकर ज्ञापन एसपी कार्यालय को देने के लिये रवाना हो गये। इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रमुख रुप से प्रदीप कौशिक, यशवंत दास, राजकुमार, गोविंद प्रसाद, राजकुमार, विकास साहू, दुर्गेश साहू, बजरंग साहू, रोहित ठाकुर, अरविंद साहू, मनोज कुमार, पूनम कोकड़े, रामेश्वर लोहार, रफीक अहमद, रमेश दास, राजेश मानिकपुरी, समेत बड़ी संख्या में करगीरोड कोटा के ग्रामीण मौजूद रहे।


