Top
Begin typing your search above and press return to search.

सेल के कर्मचारियों के बीच बोनस के मुद्दे को लेकर आक्रोश

सेल के इकाईयों में कर्मचारियों के बीच बोनस के मुद्दे को लेकर आक्रोश पनप रहा है। सेल के परंपरा के अनुसार हर वर्ष दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस का वितरण किया जाता रहा है

सेल के कर्मचारियों के बीच बोनस के मुद्दे को लेकर आक्रोश
X

दल्लीराजहरा। सेल के इकाईयों में कर्मचारियों के बीच बोनस के मुद्दे को लेकर आक्रोश पनप रहा है। सेल के परंपरा के अनुसार हर वर्ष दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस का वितरण किया जाता रहा है किंतु इस वर्ष सेल प्रबंधन द्वारा इस मुद्दे पर ठोस पहल न करने से कर्मचारियों के मन में सेल प्रबंधन के प्रति आक्रोश पनप रहा है। इस वर्ष सेल द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक बोनस देने पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

24 अगस्त को दिल्ली में सेल प्रबंधन के द्वारा उत्पादन एवं उत्पादकता को लेकर बैठक बुलाई गयी थी जिसमें एनजेसीएस के सदस्य यूनियनों के प्रतिनिधियों एवं सेल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उक्त बैठक में बोनस के मुद्दे पर सेल प्रबंधन के ओर से सेल अध्यक्ष पीके सिंह ने कहा कि इस विषय पर चर्चा करने हेतु सेल द्वारा शीघ्र ही अलग से बैठक बुलाई जावेगी। किंतु लगभग पंद्रह दिन बीतने के बावजूद जब प्रबंधन की ओर से किसी तरह की कोई कारवाई नहीं की गयी तब भारतीय मजदूर संघ की ओर से सेल प्रबंधन को 6 सितंबर को पत्र लिखकर कहा गया कि शीघ्र ही दुर्गा पूजा शुरु होने जा रही है और परंपरा के मुताबिक सेल कर्मियो द्वारा पूजा के पूर्व बोनस का इंतजार किया जा रहा है।

आपके द्वारा 24 अगस्त की बैठक में इस मुद्दे पर शीघ्र ही बैठक बुलाने की बात कही गयी थी किंतु अब तक किसी तरह की पहल सेल प्रबंधन द्वारा नहीं की गयी है। अत: भारतीय मजदूर संघ इस मुद्दे पर आपसे शीघ्र ही बैठक बुलाने की मांग करता है जिससे कि पूजा के पूर्व सेल कर्मियों हेतु सम्मानजनक बोनस का फैसला सर्वसम्मति से लिया जा सके। किंतु सेल प्रबंधन द्वज्ञक्रा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी और न ही कोई बैठक बुलाई गयी।

तब 13 सितंबर को भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर ने सेल के सभी इकाईयों में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध श्रम संगठनों ने अपने अपने इकाई प्रमुखों को स्ट्राइक नोटिस दिया जिसमें इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया कि यदि सेल प्रबंधन द्वारा पूजा के पूर्व बोनस पर फैसला नहीं लिया जाता है और इसका वितरण नहीं किया जाता है तो 28 सितंबर से भारतीय मजदूर संघ ने सम्बद्ध श्रम संगठनों द्वारा सेल के सभी इकाइयों में तीन दिवसीय स्ट्राइक का आह्वान किया जावेगा।

इस स्ट्राइक नोटिस के बाद 22 सितंबर को क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) रायपुर द्वारा एक कौंसिलेशन बैठक बुलाई गयी जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र एवं उसके प्रबंधन खदानों में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध श्रम संगठनों के पदाधिकारियों एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान प्रबंधन की ओर से उपस्थित ऐके सोनी उपमहाप्रबंधक (कार्मिक औद्योगिक संबंध) एवं उप प्रबंधक कार्मि (खदान) बीजू जॉर्ज ने यह जानकारी दी कि सेल प्रबंधन द्वारा 26 सितंबर को दिल्ली में बोनस के मुद्दे पर बैठक बुलाई गयी है। अत: उन्होंने श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उनके द्वारा दिए गए स्ट्राइक नोटिस को वापस लिया जावे।

इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से क्षेत्रीय श्रमायुक्त से यह कहा कि सले प्रबंधन द्वारा 26 सितंबर को बुलाये गए बैठक में अगर बोनस के मुद्दे पर सहमति बन जाती है तो संघ द्वारा दिए गए स्ट्राइक नोटिस को वापस लेने पर विचार किया जावेगा। लेकिन अगर इस बैठक में सेल प्रबंधन द्वारा कर्मियों को सम्मानजनक बोनस देने में आनाकानी की जाती है और उक्त बैठक में अगर कोई निर्णय नहीं होता है तो संघ द्वारा दिए गए स्ट्राइक नोटिस पर अमल किया जावेगा और 28 सितंबर से 30 सितंबर तक सेल के सभी इकाइयों में स्ट्राइक की जावेगी।

शीध्र इस संबंध में संघ द्वारा पाम्पलेट वितरण भी किया जावेगा और कर्मचारियों से मिलकर सहयोग करते हुए स्ट्राइक को आह्वान करने के कारणों को समझाते हुए इसे सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील भी की जावेगी। इस बैठक में मजदूर संघ भिलाई के राजहरा इकाई से संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों एमपी सिंह महामंत्री लखनलाल चौधरी केंद्रीय उपाध्यक्ष, एवं ओपी सोनी केंद्रीय सचिव ने भाग लिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it