राफेल सौदा राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़: कांग्रेस
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा करते समय वायु सेना की ज़रूरतों को नज़रंदाज कर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है।

राफेल सौदा राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा करते समय वायु सेना की जरूरतों को नजरंदाज कर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में ट्वीट कर सवाल किया “ वायु सेना ने स्पष्टरूप से दो इंजिन वाले लड़ाकू विमानों को तरजीह दी थी तो फिर एक इंजन और दो इंजन वाले विमानों की खरीद की योजना क्यों बनायी गयी।
3/3
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2018
3. Is this all a ploy to divert attention from the Govt faux pas on #Rafale & loss to exchequer?
Hope all this is not a charade.
Has Modi Govt pre-decided on a fighter aircraft for IAF & it will be presented to the country from a magician’s hat?
Nation wants to know!
”
उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने 2007-12 तक दो इंजन वाले राफेल विमानों की अच्छी तरह से जांच पड़ताल की थी और उसके आधार पर दो इंजन वाले 126 विमानों की खरीद की निविदा आमंत्रित की थी।मोदी सरकार ने मई 2015 में इसे रद्द कर दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि जब मोदी सरकार को राफेल विमान ही खरीदने थो तो उसने 12 दिसम्बर 2012 की 126 राफेल विमानों की खरीद से संबंधी निविदा को रद्द ही क्यों किया।
2/3
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2018
PM Modi must tell-
1. If a new RFI for buying fighter aircraft is to be issued, why cancel the 126 Aircraft tender that opened on 12/12/2012?
2. If IAF clearly prefers a twin engine fighter aircraft,why have a tender for single & double engine planes?https://t.co/bRrJcCYfVB


