Top
Begin typing your search above and press return to search.

राफेल सौदे पर झूठ बोल रही हैं सीतारमण : कांग्रेस

कांग्रेस ने वायुसेना के लिए लड़ाकू विमानों की जरूरत को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है

राफेल सौदे पर झूठ बोल रही हैं सीतारमण : कांग्रेस
X

नई दिल्ली। कांग्रेस ने वायुसेना के लिए लड़ाकू विमानों की जरूरत को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और कहा है कि राफेल सौदे में इन विमानों की संख्या कम करने को लेकर वह जो तर्क दे रही हैं वह सही नहीं है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायुसेना के लिए इन विमानों की खरीद की जरूरत को लेकर रक्षा मंत्री ने झूठ बोला और उनका यह झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने सेना की आवश्यकता के अनुरूप 126 विमानों की खरीद का सौदा किया था।

प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना ने ही 126 लड़ाकू विमानों की आवश्यकता जतायी थी और उसी के आधार पर संप्रग सरकार ने निविदाएं आमंत्रित की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मनमाने ढंग से इस संख्या को घटाकर 36 कर दिया गया और श्रीमती सीतारमण इस बारे में जो तर्क दे रही हैं, वह झूठ है।

उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री का यह दावा कि 126 लड़ाकू विमानों के लिए वायुसेना के पास मूलभूत संरचना का अभाव था, पूरी तरह से निराधार है और यह कहकर उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की आवश्यकता की अनदेखी की है। रक्षामंत्री को इतना भी ज्ञात नहीं कि भारतीय वायुसेना में स्वीकृत स्क्वॉड्रन की संख्या 42 है। पहले वायुसेना के पास 37-38 स्क्वॉड्रन रहे हैं। वर्तमान में स्क्वॉड्रन की संख्या 33 है और 2021 तक यह 31 रह जायेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि इन तथ्यों को मद्देनजर राफेल विमानों की आपूर्ति 2022 तक नहीं हो पायेगी। वायुसेना के पास सात और स्क्वॉड्रन की सुविधा उपलब्ध है तथा इसके लिए 18 लड़ाकू विमानों के हिसाब से 126 लड़ाकू

विमानों की आवश्यकता होगी और इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए संप्रग सरकार ने इतने विमानों के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it