रायबरेली कांग्रेस की पारंपरिक सीट है और इसके साथ रहेगी : अजय राय
कांग्रेस ने कहा कि रायबरेली लोकसभा सीट का गांधी परिवार से लंबा नाता रहा है और यह सीट गांधी परिवार के साथ ही रहेगी

वाराणसी। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि रायबरेली लोकसभा सीट का गांधी परिवार से लंबा नाता रहा है और यह सीट गांधी परिवार के साथ ही रहेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संवाददाताओं से कहा, रायबरेली सीट का गांधी परिवार के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा है और जहां तक मैं समझता हूं यह तीसरी या चौथी पीढ़ी है जिसका इस सीट से संबंध है। उन्होंने कहा, ''यह गांधी परिवार की सीट है और इसके साथ ही रहेगी। यह उन्हें तय करना है। जहां तक मैं समझता हूं कि यह सीट गांधी परिवार के पास ही रहेगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी इस सीट को गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए छोड़ेगी, राय ने कहा, "यह गांधी परिवार की सीट है और यह गांधी परिवार के पास ही रहेगी।
प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राय ने कहा, प्रियंका जी हमारी नेता हैं और वह राज्य में कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता उनके नेता के साथ खड़ा है और पूरी ताकत से उनकी जीत सुनिश्चित करेगा।


