वाहनों के पीछे लगे रेडियम, दुर्घटनाओं में आएगी कमी
रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं का आकड़ा भारत के अन्य जिलों से सर्वाधिक अधिक है

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं का आकड़ा भारत के अन्य जिलों से सर्वाधिक अधिक है और इसके पीछे सड़कों में रोजाना दौड़ते हुए छोटे से बड़े वाहन चालक नियमों की अनदेखी में शामिल रहते हैं और कई बार तो छोटी सी लापरवाही सड़क में चलने वाले लोगों की जान भी ले लेती है।
दिव्यशक्ति की प्रमुख कविता बेरिवाल तथा लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य गजानंद जगतरामका ने पाया है कि सड़कों के किनारे खड़े होने वाले अधिकांश डंपर व ट्रको के पीछे रेडियम का स्टीगर तक नहीं लगाए जाते हैं। जिससे देर रात को सड़क पर चलने वाले वाहन चालक इसकी चपेट में आ जाते हैं। शहर से लगे कई नेशनल हाईवे तथा उद्योगों के पास खड़े होने वाले वाहन सड़क के किनारे वाहन चालकों की लापरवाही से खड़ी तो कर दिए जाते हैं और अंधेरा होने के चलते इनसे कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है। इन्हें रोकने की पहल आश्वयक है। चुंकि जागरूकता के अभाव में यह छोटी सी लापरवाही दूसरे वाहन चालक की जान तक ले लेती है।
जबकि अगर इसे सुधार लिया जाता है, तो सड़क दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही बल्कि मौत के आकड़ों को भी कम किया जा सकता है। समय समय पर पुलिस के द्वारा इस प्रकार की पहल की जाती है, कि डंपर व अन्य बड़े वाहनों को रात के समय इंडिगेटर या पार्किंग लाईट जलाने को प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन रेडियम का स्टिगर लगाने के लिए कड़ाई से पालन नहीं किया जाता है। जिसके चलते सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले बड़े वाहनों के पीछे आने वाले वाहन टकरा जाते हैं और इससे एक बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती है।
दिव्य शक्ति की कविता बेरिवाल का कहना है कि इस महत्वपूर्ण बात को आगे लाने के लिए खुद वाहन चालकों को गंभीरता से सोचना चाहिए। साथ ही साथ छोटे से लेकर बड़े ट्रांसपोर्टरों को भी ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आगे आना चाहिए। कविता बेरिवाल का कहना है कि ज्यादातर दुर्घटनाओं के पीछे छोटी सी लापरवाही ही सामने आती है और इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पहल तो करती है, लेकिन बाद में भूला दिया जाता है।
यातायात पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए एक अभियान भी चलाना चाहिए और जब हाईवे में भारी वाहनों की जांच होती है, तो पीछे रेडियम की भी जांच करनी चाहिए। अगर अंधेरे में खड़े होने वाले वाहनों में पार्किंग लाईट जलाकर खड़ी किए जाए या फिर उनके पीछे रेडियम पट्टी लगी रहेगी, तो पीछे से आ रही वाहन चालकों को काफी सहुलियत होगी। जिससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।


