Begin typing your search above and press return to search.
राधिका आप्टे इस साल की 'राजकुमार राव' हैं: विक्रमादित्य मोटवानी
फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि अभिनेत्री राधिका आप्टे इस साल की 'राजकुमार राव' हैं

नई दिल्ली। फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि अभिनेत्री राधिका आप्टे इस साल की 'राजकुमार राव' हैं। उन्होंने कहा कि राधिका ने इस साल अलग-अलग तरह की गुणवत्तापूर्ण फिल्में की हैं।
राजकुमार राव ने 2017 और 2018 में कई बेहतरीन फिल्मे की हैं, जिसमें 'ओमर्टा', 'फन्ने खां', 'स्त्री' और 'लव सोनिया' जैसी फिल्में हैं।
वहीं राधिका ने इस वर्ष 'पैडमैन', 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ उनके पास कई परियोजनाएं हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वर्ष 2018 उनके लिए अब तक के सर्वश्रेष्ठ वर्षो में से है? इस पर राधिका ने कहा, "नहीं, बिलकुल नहीं। ये मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ वर्ष नहीं हैं। उम्मीद है कि सर्वश्रेष्ठ वर्ष आने बाकी हैं।"
Next Story


