चोटिल राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर राधा यादव भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल
अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने शुक्रवार को राधा यादव को चोटिल राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर यहां जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल करने का फैसला किया

मुंबई। अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने शुक्रवार को राधा यादव को चोटिल राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर यहां जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल करने का फैसला किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी। मुंबई में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के बीच त्रिकोणीय टी-20 सीरीज जारी है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 22 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच के बाद एक अभ्यास सत्र में राजेश्वरी के दाएं हाथ में चोट लग गई। इस कारण उनके स्थान पर राधा को टीम में शामिल किया गया है।"
UPDATE: Rajeshwari Gayakwad has sustained a webbing injury to her right hand. The All-India Women’s Selection Committee has named Radha Yadav as her replacement for the ongoing @Paytm Women's T20 Triangular Series
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 23, 2018
टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमीमाह रॉड्रिगेज, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकार, रुमेली धर, मोना मेशराम और राधा यादव।


