अच्छे मानसून से अगले वर्ष भी बम्पर पैदावार की उम्मीद: राधामोहन
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि देश में इस बार मानसून के बेहतर होने की संभावना के कारण अगले वर्ष भी फसलों के रिकार्ड पैदावार की उम्मीद है
नयी दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि देश में इस बार मानसून के बेहतर होने की संभावना के कारण अगले वर्ष भी फसलों के रिकार्ड पैदावार की उम्मीद है ।
सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपने मंत्रालय के तीन साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि मौसम विभाग ने अच्छे मानसून की जानकारी दी है और यह समय से पहले गोवा और कुछ स्थानों पर आ गया है जिसके कारण अगले वर्ष फसलों के बम्पर पैदावार की आशा है । इसके कारण कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों का वार्षिक विकास दर 4.4 प्रतिशत के आंकडे को पार कर जायेगा ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016.. 17 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार फसलों का रिकार्ड 27 करोड 33 लाख टन उत्पादन होने की संभावना है जो वर्ष 2015..16 की तुलना में 8.67 प्रतिशत अधिक है । उन्होंने कहा कि तीन से चार साल में देश दलहनों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा ।
इस बार दो करोड 24 लाख टन दलहनों के उत्पादन का अनुमान है जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है । कृषि मंत्री ने मिट्टी की जांच में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगले तीन माह के दौरान देश के 14 करोड किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा । अब तक सात करोड 25 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराये गये हैं ।


