राधा मोहन ने भारत को जैविक कृषि का सबसे बड़ा केंद्र बताया
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने भारत को जैविक कृषि का सबसे बड़ा केन्द्र बताते हुए आज कहा कि इससे तीन लाख 60 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे हैं ।

नयी दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने भारत को जैविक कृषि का सबसे बड़ा केन्द्र बताते हुए आज कहा कि इससे तीन लाख 60 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे हैं ।
सिंह ने ‘जैविक कृषि विश्व कुम्भ 2017’ का ग्रेटर नोएडा में उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में 22.5 लाख हेक्टेयर में जैविक खेती की जा रही है और भारत परंपरागत रूप से दुनिया का सबसे बड़ा जैविक कृषि करने वाला देश है ।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में जैविक कृषि के तहत 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को लाने का लक्ष्य है। अब तक 45863 हेक्टेयर क्षेत्र को जैविक कृषि योग्य क्षेत्र में परिवर्तित किया जा चुका है और इसके लिए 2406 किसान समूह का गठन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में परंपरागत कृषि विकास योजना वर्ष 2015-16 में प्रारम्भ हुई और 28750 एकड़ मे 28750 किसान को लाभ पहुंचा है। किसानो के जैविक उत्पादो के विपणन के लिए राज्य सरकार हर जिले को पांच लाख रुपये देकर बिक्री केंद्र खुलवा रही हैI


