राधा चैधरी ने 4 गोल्ड मैडल जीत कर लहराया परचम
गत 16 अक्टूबर को गाजियाबाद में आयोजित हुई प्रथम डिस्ट्रिक्ट मास्टर्स ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2022 में विनायक विद्यापीठ की बीपीईएस विभाग की सहायक प्रोफेसर राधा चैधरी ने जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट एवं 100 मीटर रेस में गोल्ड मैडल जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया

मेरठ। विगत 16 अक्टूबर को गाजियाबाद में आयोजित हुई प्रथम डिस्ट्रिक्ट मास्टर्स ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2022 में विनायक विद्यापीठ की बीपीईएस विभाग की सहायक प्रोफेसर राधा चैधरी ने जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट एवं 100 मीटर रेस में गोल्ड मैडल जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर राधा चैधरी का प्राचार्या डॉव अनुप्रिता शर्मा एवं निदेशक इंजीव विकास कुमार ने भव्य स्वागत किया । प्राचार्या डॉव अनुप्रिता शर्मा ने उनको बधाई देते हुवे कहा कि राधा चैधरी ने जो प्रदर्शन किया है वह विनायक विद्यापीठ के विधार्थियो के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है, उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से विधार्थियो को सीख लेकर खेल की दुनियां में अपना भविष्य उज्ज्वल करना चाहिए।
संस्थान के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर अंकित बालियान, डीन एकता सिंधू, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अॉफिसर प्रवीन शर्मा, बीपीईएस विभाग अध्यक्ष सचिन कुमार, बीजेएमसी विभाग अध्यक्ष सारिका गौतम एवं सहायक प्रोफेसर सुमित कुमार के अलावा अन्य शिक्षकों ने भी मैडम राधा चैधरी को अपनी शुभकामनाएं दी।


