पुष्पोत्सव में रद्दी हटाओ, हरियाली लाओ में लोगों ने लिया हिस्सा
सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में तीन दिवसीय पुष्पमहोत्सव में एपीजे इंटरनेशनल विद्यालय ने भी हिस्सा लिया

ग्रेटर नोएडा। सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में तीन दिवसीय पुष्पमहोत्सव में एपीजे इंटरनेशनल विद्यालय ने भी हिस्सा लिया है।
ग्रेटर नोएडा में बढ़ते हुए प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए एपीजे इंटरनेशनल विद्यालय में रद्दी हटाओ हरियाली लाओ कार्यक्रम का शुभारंभ हार्टिकल्चर के वरिष्ठ मैनेजर आनंद मोहन के करकमलों द्वारा शुरू हुआ था। पुष्पमहोत्सव 2018 हिस्सा बना हुआ है, तबसे जाने कितने ही घरों की रद्दी को हटाकर उन्हें हरियाली व रंग-बिरंगें फूलों से भर दिया।
लोग यहां अपने घरों से रद्दी लेकर आ रहे हैं और उनके बदले में रंग बिरंगें फूलों वाले पौधे ले जाकर बहुत खुश हो रहें हैं। इससे पहले भी इस दिशा में प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में पचपन हजार सर्वाधिक पेड़ लगाने में भी एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ने पौधारोपण में भागेदारी निभाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या याशिका भारद्वाज ने बताया और कहा कि हम पहले भी इस प्रकार का कार्यक्रम करते रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रकृति और मानव का संबंध अन्योन्याश्रित है। एक के बिना दूसरे की कल्पना करना असंभव है यदि हमें स्वयं को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। जीवन के संवाहक वृक्षों को बचाकर ही हम पृथ्वी पर खुशहाली बनाए रख सकते हैं।


