दौड़-भाग कर बनवाया आधार, पेंशन नहीं
पाली जनपद क्षेत्र के अन्तर्गत गांव मुढ़ाली में पिछले 10 माह से वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि 50 से ज्यादा पेंशनधारियों को सरपंच व सचिवों द्वारा नहीं दी गई....

कोरबा-हरदीबाजार। पाली जनपद क्षेत्र के अन्तर्गत गांव मुढ़ाली में पिछले 10 माह से वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि 50 से ज्यादा पेंशनधारियों को सरपंच व सचिवों द्वारा नहीं दी गई।
हितग्राहियों को राशि देने के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। पहले तो इन पेंशनधारियों को कहा गया की शासन ने अब बैंक खाता अनिवार्य कर दिया है राशि खाते में ही जाएगी। बुजुर्ग दो से तीन माह की कड़ी मशक्कत के बाद खाता खोलवाया। खाते खुलवाने के बाद भी उसमें रकम नहीं डाली। कारण पूछने पर बुजुर्गों को आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई लेकिन अधिकांश पेंशनधारियों के पास आधार कार्ड था जबकि कुछ के पास ही नहीं था। इसमें सरपंच व सचिवों ने बहानेबाजी कर दी कि पूरे गांव का पेंशन एक साथ आएगा। इसलिए सभी का आधार कार्ड जरूरी है। जिनके पास नहीं था उन्होंने भागदौड़ कर आधार कार्ड बनवाया जबकि जिनके पास पहले से कार्ड बने हुए थे वे अन्य के बनने का इंतजार करते रहे। आखिरकार जब सभी का आधार कार्ड बन गया और पेंशन देने की बात आई तब भी सरपंच सचिव इसमें टाल-मटोल करने लगे। इस तरह 10 माह हो गए और अब बुजुर्गों को सिर्फ उलझा कर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इस तरह से दस माह से हितग्राहियों राशि को अपने खाते में रखकर संबंधित सरपंच-सविच द्वारा ब्याज कमाया जा रहा है। इस बीच शिकायत होने पर संबंधित हितग्राही को पैसा दे दिया जाता है, अगर किसी की मृ़त्यु हो जाती है तो उसकी राशि दबा दी जाती है।
सख्त कार्रवाई करेंगे
इस मामले में समाज एवं कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रद्धा सिंह ने कहा कि उनको भी मुढ़ाली सहित कई गांव की शिकायतें मिली है। मुढ़ाली गांव में पेंशन को लेकर जिस तरह से बुजुर्गों को गुमराह किया गया है उस पर सख्त कार्रवाई होगी। जल्द ही एक टीम गांव भेजी जाएगी। साथ ही वहां के सरपंच सचिव व पेंशनधारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।


