रबूपुरा : बगैर अनुमति हो रहा मेला का आयोजन
कस्बा स्थित इंटर कॉलेज प्रांगण में विगत दिनों से बगैर अनुमति बैसाखी मेले का आयोजन किया जा रहा है

रबूपुरा। कस्बा स्थित इंटर कॉलेज प्रांगण में विगत दिनों से बगैर अनुमति बैसाखी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला परिसर में शाम के समय काफी संख्या भीड़ जुटने लगी है। एक तरफ मेला में झूले मनोरंजन के साधन एवं बतौर प्रदर्शनी लगी दुकानें दर्शकों का मन लुभा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बताया जाता है कि मेला आयोजक द्वारा कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई है तथा मेला परिसर में बिजली का प्रयोग भी अवैध रूप से किया जा रहा है।
सूत्रों के दावे अनुसार मेला आयोजक द्वारा बिजली कर्मचारियों को विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा बंदोबस्त के लिए भारी सुविधा शुल्क मुहैया कराई गई है। उधर विद्युत अवर अभियंता ने कोई अस्थाई कनेक्शन जारी नहीं करने व थाना प्रभारी ने अनुमति नहीं दिए जाने का दावा किया है।
लोगों के मुताबिक कस्बा स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में पिछले 5 दिन से बैसाखी नामक मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झूला, भूत का बंगला व मनोरंजन के साधन है तथा विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई हैं। सूत्रों के मुताबिक मेला परिसर को रोशनी के झूलों को चलाने के लिए भारी मात्रा में बिजली की खपत होती है। कर्मचारियों से साठ गांठ कर अवैध रूप से विधुत आपूर्ति की जा रही है।
अवर अभियंता पुष्पराज सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है तथा मेले में जनरेटर के माध्यम से रोशनी का प्रबंध किया जा रहा है। उधर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मेले के लिए थाना स्तर से कोई अनुमति नहीं दी गई है। जिसके चलते पूर्व में भी मेला को बंद कराया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद भी मेला जारी है तो इसकी जांच की जाएगी। अब सवाल उठता है कि बिजली विभाग को आपूर्ति की जानकारी नहीं एवं स्थानीय पुलिस के मेला संचालन की कोई अनुमति नहीं ली गई है तो मेला कैसे जारी है। मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में यदि कोई चूक होती है और कोई हादसा हो जाता है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। ऐसे ही सवालों के चलते कहा जा सकता है कि दबंगई के चलते मेला संचालक नियमों को ताक पर रख प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है।
मेला आयोजन के संबंध में जानकारी नहीं है। अगर बिना अनुमति के मेले का आयोजन किया जा रहा है तो उसकी जांच कर मेला आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी रू- अशोक कुमार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा।


