रबूपुरा : फलैदा गांव में हुई श्मशान की शूटिंग
पूर्व में वेवसीरीज फ़िल्म तांडव की शूटिंग के बाद क्षेत्र में अब एक देहाती फ़िल्म की शूटिंग की जा रही है

रबूपुरा। पूर्व में वेवसीरीज फ़िल्म तांडव की शूटिंग के बाद क्षेत्र में अब एक देहाती फ़िल्म की शूटिंग की जा रही है। जिसे देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचते हैं। विगत 10 दिन से क्षेत्र के गांव फलैदा में जारी शूटिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के दृश्य फिल्माए गए हैं तथा शनिवार को पंचायत के माध्यम से एक अपराधी को दंडित करने का दृश्य शूट किया गया।

फिल्म के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर नवनीश रुहेला ने बताया कि फिल्म का नाम श्मशान है। जिसके डायरेक्टर विकास वशिष्ठ व प्रोड्यूसर मीतू शर्मा हैं। फिल्म में अनन्त सारस्वत, मानवी रुहेला,गजेंद्र राठी, सुरेंद्र बाबरा, रम्मना माधवन व कृतेश खांडे ने अभिनय की भूमिका निभाई है तथा फिल्म की कहानी एक अहोरी की है, जो गांव में उत्पात वाले गुंडों व बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को सजा देता है।
उन्होंने बताया कि हम फिल्म में माध्यम महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति समाज को जागरूक करना चाहते हैं। जरूरी नहीं कि गाली गलौज या अश्लील दृश्य फिल्मों में डाले जाएं, उनके बगैर भी समाज को एक बेहतर संदेश दिया जा सकता है।
शूटिंग के दौरान फिल्म कलाकारों के साथ ही एदल सिंह, गोपी शर्मा, सुभाष भाटी, मनीराम शर्मा, रवि प्रधान, कार्तिक शर्मा, हरि सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


