निजी स्कूल संचालकों पर लगाया मनमानी का आरोप
ग्रेनो/रबूपुरा । किसान विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार जेवर-झाझर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी व शिक्षा में बढ़ती

ग्रेनो/रबूपुरा । किसान विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार जेवर-झाझर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी व शिक्षा में बढ़ती कमीशनखोरी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गईं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरू भैया ने कहा शिक्षा में भ्रष्टाचार अपनी जड़ जमा चुका है। निजी स्कूल संचालक अभिवावकों से मनमानी फीस व वाहन शुल्क वसूलते हैं। पुस्तकों व अन्य पाठ्य साम्रगी में भारी कमीशन खोरी होती है तथा हर वर्ष किताबों को बदल दिया जाता है। बुकसैलरों द्वारा अपनी दुकान पर किताबें बिक्री के लिए निर्धारित करने के लिए मोटी रकम स्कूल संचालकों को मुहैया कराई जाती है। कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के कारण आज शिक्षा इतनी मंहगी हो चुकी है कि गरीब-मजदूरों के लिए अपने बच्चों को पढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है। किसान विकास समिति आमजन की आवाज को बुलंद कर इससे निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसके लिए जल्द ही क्षेत्रीय लोगों की एक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। इस दौरान जितेन्द्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, डालचंद मीणा, कंचन सिंह, राकेश चौहान, जसबन्त, महेन्द्र आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि गत सप्ताह स्कूलों में बढ़ती कमीशनखोरी व संचालकों द्वारा हर साल कोर्स बदलने एवं मनमानी फीस व वाहन शुल्क वसूलने को लेकर ‘‘देशबन्धु समाचार पत्र’’ ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर देखने को मिल रहा है। निजी स्कूलों की मनमानी के प्रति आमजन जागरूक होने लगे हैं तथा कुछ अराजनैतिक संगठनों ने भी इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शिक्षा माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लडऩे की तैयारी में हैं। मंगलवार को जेवर में अभिवावक संघ के लोगों ने भी उक्त समस्या को लेकर सीएम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था।
---


