रबूपुरा : दूसरे दिन भी जारी रहा किसानों का धरना
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों को 55 सौ रुपये वर्ग मीटर मुआवजा, कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को नोकरी, आवासीय भूखंड आदि मांगो को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे के फलैदा अंडर पास पर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा

रबूपुरा। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों को 55 सौ रुपये वर्ग मीटर मुआवजा, कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को नोकरी, आवासीय भूखंड आदि मांगो को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे के फलैदा अंडर पास पर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
हालांकि बताया जा रहा है अधिकारियों ने धरनारतों के बीच पहुंच आश्वासन दिया लेकिन किसान का कहना है जब तक उनकी सभी मांग नहीं मानी जाती धरना जारी रहेगा। वहीं सूत्रों का दावा है कि बुधवार को धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन कर व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
जिसमें भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए जनपद के सात गांव की भूमि अधिग्रहण किया जाना है।
जिसके लिए निर्धारित मुआवजा से असंतुष्ट किसान यमुना एक्सप्रेस वे फलैदा अंडर पास पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।


