रबूपुरा : अहाते में आग लगने से पशुओं की मौत
कस्बे में बीती रात एक अहाते में अचानक आग लगने से कमरे में बंधे आधा दर्जन से अधिक पशुओं की जलकर मौत हो गई

रबूपुरा। कस्बे में बीती रात एक अहाते में अचानक आग लगने से कमरे में बंधे आधा दर्जन से अधिक पशुओं की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ जांच की है लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पीड़ित में जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है। मोहल्ला शहीद नगर निवासी इकबाल पुत्र सुलेमान के मुताबिक कस्बे के फलैदा मार्ग पर घर से कुछ ही दूरी उनका आहत बना है।
रोजाना की तरह पशुओं को कमरे में बांध कर घर आकर सो गए। बताया जाता है रविवार की सुबह जब पशुओं को चारा डालने पहुंचे तो देखा कि वहां आग लगने से सब कुछ जला पड़ा है तथा आग की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी थी।
हादसे के बाद पशुपालक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों की पडघ्ताल की जा रही है। फॉरेंसिंग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
फोटोरू गांव तीर्थली में आग लगने के बाद घर मे जला पड़ा समान व कस्बा स्थित अहाते में आग लगने से पशुओं की मौत के बाद मौके इक्कठा लोग।


