रबूपुरा : कमिश्नर ने लिया मंदिर परिसर का निरीक्षण
महाशिवरात्रि से पहले भाईपुर ब्राह्मन स्थित नानकेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचकर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का जायजा लिया

रबूपुरा। महाशिवरात्रि से पहले भाईपुर ब्राह्मन स्थित नानकेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचकर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का जायजा लिया। नानकेश्वर शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।
हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवर लेकर पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक मेले का आयोजन किया जाएगा। बुधवार शाम मंदिर पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, डीसीपी साद मियां खान, एडीसीपी अशोक कुमार व एसीपी रूद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मंदिर पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष राजेश प्रधान ने बताया कि पूरा मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा कावड़ियों और महिलाओं श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है इस दौरान चमन सिंह, मुकेश शर्मा, गजराज सिंह, रामकिशन व चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।


