रबूपुरा : टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत
धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कर लौट रहे व्यक्ति की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

रबूपुरा। धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कर लौट रहे व्यक्ति की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दुर्घटना के कुछ देर बाद तक यातायात अवरुद्ध रहा जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। पुलिस अनुसार कस्बा रबूपुरा मोहल्ला शहीद नगर निवासी राजकुमार शर्मा शादियों में पंडिताई का कार्य करते थे।
गुरुवार सुबह वह क्षेत्र के गांव मुरादगढी से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करके अपने घर वापस लौट रहे थे। आरोप है इसी दौरान कस्बे के समीप रबूपुरा-झाझर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया।
हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक के पुत्र आशीष ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


