रबूपुरा : किशोरी को अगवा करने का प्रयास
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर उसको अगवा करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर उसको अगवा करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस बुलाकर किशोरी व महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है।
उधर पुलिस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी अनुसार एक गांव निवासी महिला पड़ोस की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले आई और एक गाड़ी में बिठा कर ले जाने लगी।
बताया जाता है जैसे ही गाड़ी रबूपुरा कस्बे के समीप पहुंची तो वह महिला गाड़ी से उतरने लगी। इसी बीच किशोरी ने शोर मचाते हुए उससे लिपट गई। चीख पुकार सुन आस पास काम रहे लोग मौके पर पहुंच गए।
कार सवार गाड़ी लेकर फरार हो गए लेकिन उक्त महिला को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कहना है मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है।
हालांकि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।


