Begin typing your search above and press return to search.
रबूपुरा : बोर्ड से छेड़छाड़ के 3 आरोपी गिरफ्तार
गांव बाहर लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड से छेड़छाड़ कर गांव माहौल बिगाड़ने के प्रयास में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

रबूपुरा। गांव बाहर लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड से छेड़छाड़ कर गांव माहौल बिगाड़ने के प्रयास में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
पुलिस अनुसार गांव कानपुर में महाराणा प्रताप के बोर्ड से छेड़छाड़ व गांव में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। साम्प्रदायिक विवाद की संभावना को देखते हुए शिकायत पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त रितिक व उमेश पुत्र रामविलास एवं सचिन पुत्र सुरेश निवासी कानपुर को गिरफ्तार कर अन्य कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है उक्त के कृत्य से गांव में तनावपूर्ण स्थिति है तथा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात है।
Next Story


