रावकासल ने तरुण निकेतन 106 रन से हराया
रावकासल पब्लिक स्कूल कासना और तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल पल्ला फरीदाबाद के बीच क्रिकेट मैच राव कासल पब्लिक स्कूल कासना के ग्राउंड पर खेला गया
ग्रेटर नोएडा। रावकासल पब्लिक स्कूल कासना और तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल पल्ला फरीदाबाद के बीच क्रिकेट मैच राव कासल पब्लिक स्कूल कासना के ग्राउंड पर खेला गया।
राव कासल पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। राव कासल की तरफ से परविंदर भाटी ने 21 गेंदों में 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 53 रन बनाए एवं अरविन्द भाटी ने 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाए।
तरुण निकेतन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनदीप ने 5 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट एवं राहुल ने 5 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल की टीम 114 रनों पर ढेर हो गई। तरुण निकेतन की तरफ से आदिल ने 31 रन एवं राहुल ने 20 रन बनाए। राव कासल की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नमन भाटी ने 5 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट एवं शिवम भाटी ने 5 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए।
रॉव कासल की टीम ने यह मैच 106 रनों से जीत लिया। राव कासल पब्लिक स्कूल के परविंदर भाटी और नमन भाटी को उनके बढ़िया प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत दिया गया।


