लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें
राजस्व अधिकारियों से पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

बेमेतरा। कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में समय-सीमा की (टी.एल.) बैठक लेकर कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश के साथ अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जनदर्शन, संभागायुक्त एवं अन्य उच्च कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समय-सीमा प्रकरणों के साथ कलेेक्टर जनदर्शन, पी.जी.एन., जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते कहा कि जिले में संचालित निर्माण कार्य - सड़क निर्माण, तालाब गहरीकरण, शासकीय भवनों का निर्माण, मनरेगा आदि कार्य वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण कर लेंवे।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन की सूची जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराये, ताकि मई माह में आयोजित होने वाली विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इसका लोकार्पण किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने राजस्व अधिकारियों से पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कावरे ने सहकारिता एवं मार्कफेड के अधिकारियों से आगामी खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं बीज के भंडारण की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, अपर कलेक्टर द्वय एस.आर. महिलांग, के.एस. मंडावी सहित जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कावरे ने अधिकारियों को अवगत कराया कि भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 14 अपै्रल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 24 अपै्रल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया जाना है। अभियान के तहत 18, 20, 24, 28 और 30 अपै्रल तथा 2 और 5 मई को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें तिथिवार भारत सरकार की 23 प्रमुख योजनाओं पर चर्चाएं होगी।


