केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर उठे सवाल
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शिक्षा को लेकर कई बड़े -बड़े दावे किए... शिक्षा मॉडल का एक नया स्वरुप दिल्लीवासियों के लिए तैयार किया.. लेकिन दिल्ली सरकार के इसी मॉडल पर अब बीजेपी ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं,

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली की सियासत में कुछ अलग ही रंग देखने को मिल रहा है,,, बीजेपी की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े किए हैं.....और दिल्ली सरकार के शिक्षा में सुधार के दावे को हवा-हवाई बताया है...
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि" केजरीवाल सरकार का शिक्षा मॉडल दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं, उनकी नीतियां गरीब विरोधी हैं".... श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए आदेश कुमार ने कहा, दिल्ली सरकार के स्कूलों से बच्चे कम होते रहे और केजरीवाल सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रही.... उन्होंने कहा कि झूठ पर बनी केजरीवाल सरकार, सिर्फ विज्ञापनों पर ही पैसा खर्च करती है, जमीनी काम से इस सरकार का कोई वास्ता नहीं...दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों के बच्चे स्कूलों में पढ़ें और वह सिर्फ इसी तरह ठोकरे खाते रहें... अब देखना होगा कि इन सवालों का जवाब आप कैसे देती है


