Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेडी-टू-ईट गुणवत्ता पर उठे सवाल

महिला समूह के द्वारा आंगनबाड़ी में परोसे जाने के लिए बनाए गए लड्डू और रेडी टू ईट  के तहत बनाए गए खाद्य सामाग्री को गुणवत्ताहीन पाए जाने पर महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आयोजित .....

रेडी-टू-ईट गुणवत्ता पर उठे सवाल
X


तखतपुर। महिला समूह के द्वारा आंगनबाड़ी में परोसे जाने के लिए बनाए गए लड्डू और रेडी टू ईट के तहत बनाए गए खाद्य सामाग्री को गुणवत्ताहीन पाए जाने पर महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आयोजित महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ और स्व-सहायता समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई। जिस पर अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

महिला एवं बाल विकास कार्यालय के सभाकक्ष में आज सभापति किरण कौशिक की अध्यक्षता में बैठक में हुई। बैठक में सभापति के अनुपस्थिति पर बहुमत के आधार पर बैठक भविष्य में करने का निर्णय लिया गया। विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है जिसके निरीक्षण के लिए जांच टीम बनाई गई जिसमें सदस्य के रूप में किरण कौशिक, दिनेश कौशिक, सुनीता यादव, संगीता बघेल, कुंती सूर्यवंशी का चयन किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंखें न होने के कारण छोटे छोटे बच्चें परेशान होते है जनपद सदस्य दिनेश कौशिक के द्वारा मुद्दा उठाते हुए कहा कि पंखे न होने के कारण बच्चें परेशान होते है।

जनपद पंचायत के सभाकक्ष में उक्त मुद्दे को उठाया गया था जिसमें जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 40 विभाग के अधिकारीयों ने एक एक पंखा देने का आश्वासन दिया था पर अधिकारीयों ने अभी तक नही दिया है। अगली बैठक में चर्चा करने की बात कहीं। आंगनबाड़ी केंद्रों में किन किन समूहों के द्वारा मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है इसकी जानकारी मांगी गई। आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौने का वितरण किया गया जाना है जनप्रतिनिधियों को जानकारी देकर शीघ्र ही खिलौने वितरण किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। सुपरवाईजरों को नियमित निरीक्षण करने को कहा गया।

परियोजना अधिकारी द्वारा विकासखण्ड में 7 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की जानकारी दी गई। आंनगबाड़ी केंद्र राजपूर क्रमंाक 2 में सहायिक पद हेतू कु सफुरा घृतलहरे को नियुक्ति हेतू परियोजना अधिकारी को अधिकृत किया गया। महिला एवं बाल विकास की बैठक में सर्वाधिक गहमा गहमी ग्राम खपरी के रेडी टू ईट के संचालन को लेेकर रही जहां जनपद सदस्य दिनेश कौशिक ने बताया कि भुनेश्वरी स्व सहायता समूह के द्वारा लड्डू स्वंय के द्वारा न बनाकर बाजार से खरीदकर हर आंगनबाड़ी केंद्र में सप्लाई की जा रही है वहीं रेडी टू ईट में भी गुणवत्ता का ध्यान नही रखा जा रहा है जो कि गलत है क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है आंगनबाड़ी की परियोजना अधिकारी ने इस संबंध में जांच कर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद जनपद सदस्य शांत हुए।
बैठक में किरण कौशिक, दिनेश कौशिक, सुनीता यादव, संगीता बघेल, कुंती सूर्यवंशी , परियोजना अधिकारी मंगल कदम उपस्थित रहीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it