नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई पर उठे सवाल
आज चिकित्सकों व प्रशासनिक अमले की टीम नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्यवाही करने एक शिकायत के तहत सीएमओ कार्यालय से लगे विद्या डायग्रोस्टिक पहुंची थी।

अम्बिकापुर। आज चिकित्सकों व प्रशासनिक अमले की टीम नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्यवाही करने एक शिकायत के तहत सीएमओ कार्यालय से लगे विद्या डायग्रोस्टिक पहुंची थी। लगभग आधा घंटा एक कमरे के अंदर दस्तावेज की जांच करने के बाद बाहर निकली टीम ने कहा कि यहां सब कुछ ठीक मिला। कार्यवाही करने पहुंचे डॉ. व्हीके श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त डायग्नोस्टिक सेंटर का पंजीयन प्रक्रियाधीन है।
हाईकोर्ट के गाईडलाईन के तहत हम बिजी हो गये थे। इस कारण से पंजीयन की कार्यवाही पूरी नहीं कर सके। पंजीयन नहीं होने के बाद भी वहां पहुंची टीम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से कई सवाल खड़े हो गये हैं।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश के तहत इन दिनों नर्सिंग होम एक्ट के तहत जिले में बिना कायदे कानून के संचालित हो रहे लैब व क्लीनिक सहित नर्सिंग होम का सील करने की कार्यवाही जोर-शोर से की जा रही है। इसी के तहत शिकायत मिली थी कि सीएमओ कार्यालय से लगे विद्या डायग्नोस्टिक सेंटर बिना पंजीयन के ही संचालित है।
कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को टीम ने उक्त डायग्रोस्टिक सेंटर में छापा मारा। छापे में यह स्पष्ट हो गया कि उक्त सेंटर बिना पंजीयन के ही संचालित है, परंतु टीम में शामिल डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि उनका पंजीयन हमारे द्वारा ही करना था, परंतु हमारे बिजी होने के कारण हम उसका पंजीयन नहीं कर सके। इसके बाद भी कार्यवाही नहीं करना कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है। मौके पर डॉ श्रीवास्तव से पूछने पर उन्होंने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया में है। प्रक्रिया में होने पर डायग्रोस सेंटर संचालित किया जा सकता है।


