आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामे के कारण नहीं चला प्रश्नकाल
लोकसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने सहित राज्य की विभिन्न मांगों को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस के हंगामे के कारण आज प्रश्नकाल नहीं चल पाया।

नयी दिल्ली। लोकसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने सहित राज्य की विभिन्न मांगों को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस के हंगामे के कारण आज प्रश्नकाल नहीं चल पाया।
Delhi: TDP MPs protest near Mahatma Gandhi statue in Parliament demanding special package for #AndhraPradesh pic.twitter.com/4uF43PtcU9
— ANI (@ANI) February 9, 2018
Delhi: YSR Congress MPs protest in Parliament demanding special package for #AndhraPradesh pic.twitter.com/iflT82oGnd
— ANI (@ANI) February 9, 2018
पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और अन्नाद्रमुक के सांसद आर. गोपालकृष्णन के सवाल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने जवाब देना शुरू किया।
इस बीच तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर सदन में प्रवेश किया अौर अासन केे इर्द गिर्द आकर नारेबाजी शुरू कर दी। तभी पीछे की सीट पर तेदेपा के सदस्य एन शिवप्रसाद ने अपने सिर पर नकली बाल लगाये और आसन की ओर बढ़े। उनके चेहरे पर भी टीका एवं पाउडर लगा था।
अध्यक्ष ने दोनों पार्टियों के सांसदों को बार बार अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने नारेबाजी और तेज़ कर दी। इस पर महाजन ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


