लोकसभा में तेलुगुदेशम के हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित
तेलुगुदेशम के सदस्यों द्वारा आँध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की माँग को लेकर किये गये हंगामे के कारण आज प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

नयी दिल्ली। तेलुगुदेशम के सदस्यों द्वारा आँध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की माँग को लेकर किये गये हंगामे के कारण आज प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सुबह प्रश्नकाल शुरू होते ही तेलुगुदेशम के सदस्य हाथों में पोस्टर लिये अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये। वे लगातार नारेबाजी रहे थे और “आँध्र प्रदेश को बचाने”, राज्य को “विशेष राज्य का दर्जा देने” तथा राज्य की विभिन्न परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की माँग कर रहे थे। वे केंद्र में सत्तारूढ़ और आँध्र प्रदेश में सरकार में उनके सहयोगी भारतीय जनता पार्टी से “गठबंध का धर्म निभाने” की भी माँग कर रहे थे।
इस बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल जारी रखा। उन्होंने एक बार हंगामा कर रहे सदस्यों से लोकसभा कर्मचारियों से दूर रहने और उन्हें काम करने देने का अनुरोध भी किया। करीब 11.30 बजे तेलुगुदेशम् के एक सांसद ने कर्मचारियों की मेज से किताबें उठा लीं।
हंगामा कर रहे सदस्यों से अब तक महाजन ने अब कड़ा रुख अख्तियार करते हुये कहा “मुझे कार्रवाई करनी होगी।”इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।


