अन्नाद्रमुक के हंगामे के कारण लोकसभा में नहीं हो सका प्रश्नकाल
कावेरी प्रबंधन बोर्ड के जल्द गठन की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक के हंगामे के कारण आज लगातार 20वें दिन लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका ।

नयी दिल्ली। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के जल्द गठन की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक के हंगामे के कारण आज लगातार 20वें दिन लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अन्नाद्रमुक के सदस्य हाथों में तख्तियां लिये अध्यक्ष के आसन के समीप आ चुके थे। कार्यवाही शुरू होते ही वे जोर-जोर से “हमें न्याय चाहिये” और “हमारी मांग - कावेरी बोर्ड” के नारे लगाने लगे। इस दौरान तेलुगुदेशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपनी-अपनी जगहों पर खड़े थे। वे आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे हैं।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन, हंगामे के बीच यह संभव नहीं हो सका। अध्यक्ष ने अन्नाद्रमुक के सदस्यों से सदन में व्यवस्था बनाये रखने और अपनी-अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया, लेकिन जब हंगामा कर रहे सदस्यों पर उनकी बात का असर नहीं हुआ तो उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन से ही अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही लगातार बाधित रही है और एक भी दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका है।


