Top
Begin typing your search above and press return to search.

बरेली में मजदूरों पर सैनिटाइजर की बौछार किए जाने पर उठा सवाल

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली से लौटकर आए मजदूरों पर सैनिटाइजर की बौछार किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली से लौटकर आए मजदूरों पर सैनिटाइजर की बौछार किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बसपा मुखिया मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर आपत्ति जताई है। प्रियंका ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें पचासों राहगीरों को एक साथ सड़क पर बैठाकर उन पर सैनिटाइजर की बौछार की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल रखे हैं, उनको केमिकल डालकर इस तरह मत नहलाइए। इससे उनका बचाव नहीं होगा, बल्कि उनकी सेहत को और खतरे पैदा हो जाएंगे।"

मायावती ने ट्वीट में लिखा है, "देश में जारी जबर्दस्त लॉकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं, परंतु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दंडित करना क्रूरता व अमानीवयता है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। सरकार तुरंत ध्यान दे।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि "बेहतर होता कि केंद्र सरकार राज्यों का बॉर्डर सील करके हजारों प्रवासी मजदूरों के परिवारों को बेआसरा व बेसहारा भूखा-प्यासा छोड़ देने के बजाय दो-चार विशेष ट्रेनें चलाकर इन्हें इनके घर तक जाने की मजबूरी को थोड़ा आसान कर देती।"

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, "यात्रियों पर सैनिटाइजेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल। क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं? केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है? भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है? साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है?"

उधर, बरेली के डीएम ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, "इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।"

गौरतलब है कि दिल्ली से लौट रहे मजदूरों पर बरेली के सेटेलाइट अड्डे पर सैनिटाइजर से छिड़काव किया गया था। पुलिस ने सबको एक लाइन में बैठाया और इसके बाद उन परं सोडियम हाईपोक्लोराइड युक्त पानी की बौछार की गई। कुछ लोगों की आंखें लाल हो गईं तो भीगने पर कई छोटे बच्चे रोने लगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it