लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच नहीं हुआ प्रश्नकाल
लोकसभा में अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड के जल्द गठन की मांग को लेकर आज भी जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल लगातार 21वें दिन बाधित रहा और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की

नयी दिल्ली। लोकसभा में अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड के जल्द गठन की मांग को लेकर आज भी जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल लगातार 21वें दिन बाधित रहा और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
अन्नाद्रमुक के सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही हाथों में तख्तियां लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये और “हमें न्याय चाहिए, हमारी मांग - कावेरी बोर्ड” जैसे नारे लगाने लगे। इस दौरान तेलुगुदेशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर अपनी-अपनी जगहों पर खड़े थे।
इसी बीच पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस सदस्य गुरजीतसिंह औजला गुरुद्वारों में लगने वाले ‘लंगर’ के लिए मिलने वाली सामग्री पर वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) को समाप्त करने की मांग करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए। वह गुरमुखी और अंग्रेजी में लंगर को जीएसटी से मुक्त करो का नारा लिखा लम्बा कपड़ा पहने थे।
श्रीमती महाजन ने शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन हंगामे के बीच यह संभव नहीं हो सका और महज एक मिनट के भीतर ही उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


