पुष्कर सिंह धामी बने मुख्यमंत्री , राजभवन में ली पद की शपथ
उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राजभवन में ली पद की शपथ

उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राजभवन में ली पद की शपथ . उत्तराखंड के 45 साल के पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ.उत्तराखंड में बीजेपी ने जो फेरबदल किया उसका सीधा असर बंगाल पर पड़ रहा है. और इसे बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है. हालांकि बीजेपी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि बीजेपी कब क्या कर दे इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है. उत्तराखंड सीएम के नए चेहरे को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन ये ताज पुष्कर सिंह धामी को पहना दिया गया. जिनका लिस्ट में कहीं नाम तक नहीं था , पुष्कर सिंह धामी को संघ का करीबी माना जाता है. वो बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. कुमाउ मंडल के तहत आने वाली खटीमा सीट से वो दो बार विधायक चुने जा चुके हैं. और अब प्रदेश की कमान उनके हाथों में है. पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनौतियों का पहाड़ खडा है. क्योंकि छह महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. और जिस कारण से बीजेपी को राज्य में चार महीने में ही दो बार सीएम बदलना पड़ा है. तीरथ सिंह रावत को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए इस लिए मजबूर होना पड़ा था कि वो विधानसभा के सदस्य नहीं थे. और चुनाव आयोग की ओर से ऐसे संकेत नहीं मिल रहे थे कि राज्य में विधानसभा की खाली पडी दो सीटों पर उप चुनाव कराए जा सकते हैं. 10 सितम्बर तक तीरथ को विधानसभा का सदस्य बनना था जो बेहद मुश्किल हो चुका था. इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया. तीरथ के इस्तीफे के साथ ही ये तय हो गया था कि अगला सीएम कोई विधायक ही होगा.


