समापन समारोह: हिमालयन कप का समापन, सीएम पुष्कर धामी हुए शामिल
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी पवेलियन ग्राउंड में आयोजित हिमालयन कप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी पवेलियन ग्राउंड में आयोजित हिमालयन कप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बता दे की,हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गढ़वाल राइफल्स, इत्यादि टीमों ने भाग लिया था।
सीएम पुष्कर धामी ने फुटबॉल मैच के समापन के दौरान कहा कि भारत का हर खिलाड़ी विश्व में नाम रोशन कर रहा है। उन्होने ने कहा कि ऐसा कोई खेल का मैदान नहीं जहां भारत का तिरंगा न लहराता हो। हमारे देश के खिलाड़ी हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
पवेलियन ग्राउंड में आयोजित हिमालयन कप के समापन समारोह में उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत ने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल में उम्दा प्रदर्शन किया है और खेलों में रिकॉर्ड तोड़ पदक जीते हैं।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड का राजकीय खेल फुटबॉल है। हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट पवेलियन ग्राउंड में विजेता को मिलेंगे पांच लाख और उपविजेता टीम को 3 लाख दिया जाएगा।


