8 महीने में बनकर तैयार होगा पूर्वांचल भवन : वीके सिंह
सांसद व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि गाजियाबाद में 8 महीने के अंदर पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए एक पूर्वांचल भवन बनकर तैयार हो जाएगा

गाजियाबाद। सांसद व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि गाजियाबाद में 8 महीने के अंदर पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए एक पूर्वांचल भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूर्वांचल भवन के बनने के बाद पूर्वांचल समाज के लोगों को किसी भी तरह का कोई आयोजन करने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
वीके सिंह ने यह बात शनिवार की रात पूर्वांचल भोजपुरी नवयुवक विकास समिति के द्वारा भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित भोजपुरी लोकगीत रंगारंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मंच से वीके सिंह ने बताया कि 2014 में चुनाव के दौरान उनसे पूर्वांर्चल समाज के लोगों ने गाजियाबाद में पूर्वांर्चल भवन बनाए जाने की मांग उठाई थी।
लगातार की जा रही मांग को देखते हुए गाजियाबाद में एक भव्य पूर्वांचल भवन बनाया जाना अब सुनिश्चित हो चुका है और अगले 8 महीने के अंदर भवन पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा वीके सिंह ने इस अवसर पर सभी लोगों को श्री राम जन्म उत्सव की बधाइयां दी।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा भी सम्मिलित हुई उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के बीच मधुर भोजपुरी भाषा की सराहना की और नगर निगम की तरफ से हर संभव समाज के विकास के लिए मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और गाजियाबाद सदर विधानसभा से विधायक अतुल गर्ग के साथ भाजपा के युवा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट संदीप जैन ने किया। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक गोपाल राय एंड पायल हलचल की पार्टी ने पूरी रात समां बांधे रखा । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शंकर जी विश्वकर्मा ने किया ।
कार्यक्रम की व्यवस्था की पूरी बागडोर समिति के अध्यक्ष राम बदन सिंह ने संभाले रखी । उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी उपाध्याय महामंत्री मिथिलेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम सिंह, पुष्कर शुक्ला अनिल सिंह, मनोज यादव, संतोष ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, लल्लन सिंह, रामप्रवेश यादव, राकेश कुमार सिंह , महेश कुमार सिंह के साथ समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरी रात जुटे रहे । कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रुप में आर के शर्मा , पार्षद राजकुमार नागर , संजय शर्मा, तरुण अबेग डॉ सुभाष चंद्रा के साथ बहुत सारे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही । इस मौके पर पूरे गाजियाबाद के पूर्वांचल की संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


