Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुरूषोत्तम मास में होंगे विविध आयोजन

पुरूषोत्तम मास महोत्सव का भव्य आयोजन  16 मई से 14 जून तक संपन्न होगा

पुरूषोत्तम मास में होंगे विविध आयोजन
X

भाटापारा। पुरूषोत्तम मास महोत्सव का भव्य आयोजन 16 मई से 14 जून तक संपन्न होगा । इस एक मास तक विभिन्न हिन्दू संस्कृति की तीज त्यौहार महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगें । उपरोक्त कार्यक्रम श्री शिवमंदिर प्रांगण मारवाडी कुंआ भाटापारा में संपन्न होगा ।

17 को रामदेव बाबा महोत्सव,18 मई चरण दर्षन, 19 को हनुमान जयंती ,20 मई को श्री फूल बंगला, 21 को शीतला सप्तमी ,22 मई को राधाअष्टमी, 23 मई को रामनवमी एवं राज्याभिषेक 24 मई को श्री गणगौर महोत्सव,25 मई को श्याम जन्मोत्सव ,26 मई को श््याम महोत्सव,27 मई को सावन महोत्सव ,28 मई को राणी सती दादी महोत्सव,29 मई को शरद पूर्णिमा, 30 मई को गौ पूजन, 31 मई सांई महोत्सव, 1 जून को झूला पर्व,2 जून को सालासर महोत्सव ,3 जून को बसंत सरस्वती पूजन ,4 जून को होली महोत्सव,5 जून को ब्रीज दर्षन , 6 जून को जीणमाता महोत्सव,7जून को जन्माष्टमी , 8जून को नवरात्रि पर्व, 9 जून को नन्दोत्सव, 10 जून को ब्यावला 11 जून को माखन चोर,12 जून को महाशिवरात्रि ,13 जून को दीपावली पर्व एवं 14 जून को गिरीराज पूजन अन्नकूट व रात्रि में बिदाई कार्यक्रम संपन्न होगी । सभी उत्सव अपरान्ह 3.30 बजे से 6.30 बजे तक महिलाओं व्दारा व रात्रि 8.30 बजे से 11.00बजे पुरूषो व्दारा मनाया जावेगें । व्यावला श्री कृष्ण विवाह में ठाकुर की बारात महासती मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई शिवमंदिर मारवाडी कुंआ आवेगी व विवाह उत्सव संपन्न होगी । रामनवमी व महाशिवरात्रि में अभिषेक प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा व मध्यान्ह 12 बजे आरती संपन्न होगी । दीपावली उत्सव पर सभी भक्तगण अपने अपने घर के सामने कम से कम 4 दीप अवश्य जलावें । श्रीराणी सती दादी एवं जीणमाता का मंगलपाठ दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा ।

एक मास के कार्यक्रम में विभिन्न भजन मंडल शिरकत करेगें - श्री पुरूषोत्तम मास महोत्सव कार्यक्रम में नगर के भजन मंडलीयों के अलावा बाहर से आये भजन मंडली अपने सुमधुर भक्तिमय भजन कीर्तन से भक्त श्रद्धालुजनो को श्रवण पान करायेंगें ये सभी भजन मंडली की प्रस्तुति रात्रि 8.30 बजे से प्रारंभ होगी भक्तगणो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में हेतु आयोजन समिति पुरूषोत्तम मास महोत्सव के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपील की है जिसमें प्रमुख रूप से गोविंद मूंधडा, मोहन केशरवानी,तरूण मूंधडा, नरेश चौबे हरगोपाल शर्मा, राजेश झंवर, तंजीव अरोरा, संजू शर्मा, हरिश शर्मा गिरधर व्यास, नरेश अग्रवाल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it