तीन पौधों को लगाने से घरों में मिलेगी शुद्ध हवा
अगर आप भी प्रदूषण के कारण परेशान हैं व स्वस्थ रहना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है
नोएडा। अगर आप भी प्रदूषण के कारण परेशान हैं व स्वस्थ रहना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। दरअसल, आज के समय में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण हर कोई विभिन्न बीमारियों से जूझ रहा है। वहीं इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयास भी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन भी लगातार शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए प्रयास कर रहा है।
इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् कमाल मीथले का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैसे आप अपने घरों में स्वास्थ रह सकते हैं। इसके लिए आपको तीन प्रकार के पौधे अपने घरों में लगाने के लिए कहा गया है जो आपके आसपास की प्रदूषित हवा को शुद्ध बना देंगे।
इन पौधों से मिलेगी शुद्ध हवा
इस वीडियो में कमाल बता रहे हैं कि कैसे दिल्ली की प्रदूषित हवा से उनके फेफड़ों का 70 फीसदी हिस्सा खराब हो गया था और अब तीन तरह के पौधों को अपने आसपास लगाने ले उन्हें शुद्ध हवा मिल पाती है। वह तीन पौधे हैं। ऐरेका पाम रू ऐरेका पाम पौधे की खासियत है कि यह कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजम में बदल देता है। इस पौधे को लिविंग रूप प्लांट भी कहा जाता है और इस पौधे की पत्तियों को हर रोज साफ करना पड़ता है ताकि यह प्रदूषित हवा को शुद्ध करता रहे।
प्रत्येक आदमी के लिए 4 ऐरेका पाम पौधे की जरुरत पड़ती है। मदर ऑफ लॉष्स टंग: यह पौधा रात के समस कार्बन डाई ऑक्साईड को ऑक्सीजन में बदलता है व इस पौधे को बेडरूम में लगाना चाहिए इसलिए ही इसको बेडरूम प्लांट भी कहा जाता है।
प्रत्येक आदमी को शुद्ध हवा के लिए 6 से 8 पौधों की जरूरत पड़ती है। मनी प्लांट: इस पौधे का नाम से हर किसी ने ही सुना होगा। इस पौधे में कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने की क्षमता होती है और यह प्रदूषित हवा को फिल्टर कर शुद्ध करता है।
15 साल की जांच में कारगार निकले तीनों पौधे
पर्यावरणविद् कमाल वीडियो में बता रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली स्थित अपने ऑफिस में 15 साल से 300 लोगों के लिए करीब 1200 पौधे लगाए हुए हैं। इस दौरान जांच में पाया गया कि जो भी व्यक्ति 10 घंटे ऑफिस के अंदर रहता है उसके रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा में 1 फीसदी का इजाफा होता है। इतना ही नहीं, भारत सरकार ने भी इस बिल्डिंग को सबसे स्वस्थ बिल्डिंग बताया है।


