Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश की मंडियों में कल तक सवा तीन लाख टन से अधिक धान की खरीद

पंजाब में कल तक तीन सवा लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई ।

प्रदेश की मंडियों में कल तक सवा तीन लाख टन से अधिक धान की खरीद
X

चंडीगढ़ । पंजाब में कल तक तीन सवा लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई ।

केंद्र ने कल 2019-20 के धान खरीद सीजन के दौरान धान की खरीद के लिए नगद कर्ज सीमा (सीसीएल) के 26707.50 करोड़ रुपए मंज़ूर किये । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने अक्तूबर 2019 के अंत तक के लिए सीसीएल की राशि जारी कर दी है।

धान की खरीद प्रबंधों को लेकर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू को निर्देश दिए हैं कि धान की लिफ्टिंग जल्द शुरू की जाये तथा किसानों को तय समय के अंदर बेची गई फ़सल का भुगतान किया जाना यकीनी बनाया जाये।

प्रवक्ता के अनुसार अब तक राज्य की खरीद एजेंसियों ने कुल 3,26,839 टन धान की खरीद की गई है, जिसमें पनग्रेन ने 1,27,575 टन, मार्कफैड ने 80025 टन, पनसप ने 48387 टन और पी.एस.डब्लयू.सी. ने 38116 टन धान की खरीद की है। भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई) ने 5627 टन धान की खरीद की है। सरकार ने राज्य भर की मंडियों में निर्विघ्न और सुचारू खरीद सहूलियतें मुहैया करवाने की वचनबद्धता दोहरायी है। प्रदेश में धान की खेती का रकबा 29.20 लाख हेक्टेयर होने के कारण इस सीजन मेेंं 170 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य निश्चित किया है।

प्रवक्ता के अनुसार मंडियों में उपज लाने वाले किसानों के लिए निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। धान की परेशानी रहित खरीद के लिए पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा पहले ही 1734 खरीद केंद्र नोटीफाई किये गए हैं।

ज्ञातव्य है कि पिछले खरीफ की फ़सल के खरीद सीजन 2018-19 के दौरान कुल 170.18 लाख टन धान की खरीद की गई थी जिसमें से 169.10 लाख टन सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई थी जबकि निजी मिल मालिकों ने 1.08 लाख टन धान की खरीद की गई थी। मौजूदा खरीफ की फ़सल के खरीद सीजन 2019 -20 के दौरान राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा 161.50 लाख टन और एफ.सी.आई की ओर से 8.50 लाख टन धान की खरीद की जायेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it