बिना निविदा 25 लाख की दवा व उपकरण खरीदी
पशुधन विकास विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। सूचना के अधिकार के तहत सामने आई जानकारी में बड़ा खुलासा हुआ है....
अम्बिकापुर। पशुधन विकास विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। सूचना के अधिकार के तहत सामने आई जानकारी में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां बिना निविदा के ही 25 लाख की दवाई एवं उपकरण की खरीदी की गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब अम्बिकापुर के आरटीआई एक्टिविस्ट डीके सोनी ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी मेें यह भी सामने आया कि चहेते फर्मों से कोटेशन मंगाकर अधिक मूल्य पर दवाई की खरीदी की गई है। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता डीके सोनी ने शिकायत कृषि उत्पादन आयुक्त रायपुर, कमिश्नर सरगुजा एवं कलेक्टर सरगुजा से की है। शिकायत में बताया गया है कि उप संचालक पशुधन विकास विभाग एवं प्रभारी स्कंध शाखा द्वारा वर्ष 2016-17 में 25 लाख से अधिक की औषधि एवं उपकरणों की खरीदी में छत्तीसगढ़ शासन के भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया।
श्री सोनी ने इसकी पुष्टि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर की है। शिकायत में कहा गया है कि भंडार क्रय नियमों के अनुसार 50 हजार रूपये से अधिक की खरीदी हेतु खुली निविदा बुलवाई जानी चाहिये, परंतु इनके द्वारा समस्त खरीदी अपने चहेतो फर्मों से कोटेशन बुलवाकर कर ली गई एवं औषधि एवं उपकरणों की खरीदी हेतु कोई निविदा नहीं बुलवाई गई। उप संचालक पशुधन विकास विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में माह नवम्बर 2016 से 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन से केवल 2.22 लाख की दवा क्रय की गई।
बहुत सी दवाएं जिनकी दर छत्तीसगढ मेडिकल कॉर्पोरेशन से अनुमोदित थी। उनकी खरीदी भी कोटेशन के आधार पर अत्यधिक उच्च दरों पर की गई। श्री सोनी ने उक्त खरीदी में बरती गई अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की है।


