नशामुक्ति अभियान के लिए पुरंदर का पदयात्रा 1 नवंबर से
क्रेड़ा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा के संयोजन में बीते 20 वर्षों से निंरतर आयोजित होने वाला नशामुक्ति पदयात्रा अभियान इस साल 1 नवंबर से 8 नवंबर तक होगा

महासमुंद। क्रेड़ा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा के संयोजन में बीते 20 वर्षों से निंरतर आयोजित होने वाला नशामुक्ति पदयात्रा अभियान इस साल 1 नवंबर से 8 नवंबर तक होगा । पदयात्रा का यह इक्कीसवां साल है। बीते वर्षों में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पदयात्रा सप्ताह का आयोजन होता रहा है। मिश्रा ने बताया कि यह लगातार 21 वां वर्ष है। समापन समारोह 8 नवंबर को भूकेल हाईस्कूल ग्राउंड में दोपहर 3 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा ।
पदयात्रा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक चलेगा । समापन समारोह के अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, गुरुजनों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा समाज सेवकों का सम्मान किया जाएगा। शुक्रवार 29 सितंबर को विश्रामगृह में आयोजित प्रेसवार्ता में क्रेडाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि 1 नवंबर को ग$ढफुलझर स्थित रामचंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
प्रथम दिवस की यात्रा गढफुलझर से बरोली, सराईपाली के बाद मेदिनीपुर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 2 नवंबर को बंसुला, परसकोल, बिछिया, दुधीपाली, 3 नवंबर को चिमरकेल, पिलवापाली, देवरी, केंवटापाली, 4 नवंबर को नानकसागर, ठाकुरपाली, अंकोरी, परसापाली, 5 नवंबर को बिटांगीपाली, पौंसरा, जगत, गीधापाली, 6 नवंबर को बाराडोली, गनेकेरा कोलिहादेवरी, धुमाभाठा, 7 नवंबर को गिधली, मोह, सिंघनपुर होते हुए बरबसपुर पहुंचेगी । 8 नवंबर को पदयात्रा का समापन होगा । श्री मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा विगत 20 वर्षों से वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का उत्थान तथा नशामुक्ति अभियान के तहत पदयात्रा किया जा रहा है।
पदयात्रा के दौरान पिथौरा तहसील के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश देते हैं । यह यात्रा पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है। इसका मुख्य उद्देश्य गंदगी एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के मध्य जनजागरण लाना और बीडी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा गुटखा, शराब, गांजा, अफीम, जुआ जैसे व्यसनों से मुक्त रहने तथा इनसे होने वाले नुकसान की जानरी देना है। इस वर्ष यात्रा के दौरान सरकार के बोनस के लिए धन्यवाद दिया जाएगा । सरकर की स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बीमा योजना सहित शासन की विभिन्न जनकल्याण•ारी योजनाओं से अवगत कराना है।


